नौ हजार की रिश्वत लेते अकाउंटेंट को विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा

 

खबर ऊधमसिंह नगर से है जहां विजिलेंस ने एक अकाउंटेंट को 9 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान कार्यालय में शिकायत की उसके द्वारा एल्डिको सिडकुल में 2 प्लाट के लिये आवेदन किया था, जिसका आंवटन होने एवं पूर्ण भुगतान करने के बाद भी रजिस्ट्री की एनओसी उपलब्ध कराने के एवज में आरएम सिडकुल सितारगंज के कार्यालय में तैनात एकाउन्टेन्ट उमेश कुमार द्वारा नौ हजार रूपये रिश्वत की मांग की गयी है। शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी ने गोपनीय जाँच कर आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को आरएम सिडकुल, सितारगंज के लेखाकार उमेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश जोशी, निवासी चांदमारी, थाना काठगोदान जनपद नैनीताल को शिकायतकर्ता से नौ हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों सिडकुल कार्यालय सितारगंज में गिरफ्तार कर लिया। निदेशक सतर्कता डॉ. वी.मुरूगेसन, ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *