अयोध्या से आए अक्षत को लेकर मनेरी में एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान भी शामिल हुए। शोभा यात्रा मनेरी कॉलोनी से शुरू होकर लगभग 3 किलोमीटर तक चली। शोभायात्रा में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है। उसके उपलक्ष्य में अयोध्या मंदिर समिति ने अक्षत वितरण का कार्यक्रम किया है जो की सभी गावों में पहुंचेगा। अक्षत वितरण कार्यक्रम 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होगा। इस अवसर पर रमेश जी , नागेंद्र सिंह चौहान, अंकित बंठवाण समेत अन्य मौजूद थे।