देहरादून/ शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधडी कर फरार चल रहा दस हजार ईनामी नोयडा में दून पुलिस के हत्थे चढ़ा। नोएडा से गिरफ्तार आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था।
बता दें कि 1 दिसंबर 2022 को उत्तम सिंह पंवार निवासी भानियावाला द्वारा दी गयी तहरीर मे मोहित अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी गाजियाबाद द्वारा उनको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 50 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया जिसमे मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही मोहित अग्रवाल लगातार फरार चल रहा था व अपने ठिकाने बदल रहा था।आरोपी के लगातार फरार चलने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा आरोपी पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था । शनिवार को मोहित अग्रवाल को रानीपोखरी पुलिस टीम द्वारा उसके नए ऑफिस बी- 108 सेक्टर 63 नोएडा (उ0प्र0) से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 उत्तम रमोला थानाध्यक्ष रानीपोखरी, हे0का0 देवेंद्र नेगी,का0 धर्मेंद्र नेगी,नवनीत व का0 सोनी कुमार एसओजी शामिल रहे।