ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस जो कि दिल्ली से उत्तरकाशी आ रही थी के नरेंद्रनगर के समीप ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर की सूझ-बूझ से लगभग 34 सवारियों की जान बच गई। उधर एक महिला के द्वारा अपनी जान बचाने के लेकर उसे बस से कूदना भारी पड़ा और उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह की यह दुर्घटना है। मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्रनगर के बगरधार चढ़ाई पर प्रेशर पाइप फटने से रोडवेज की बस ढलान पर पीछे की ओर जाने लगी। इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान हड़बड़ाहट में एक महिला अपनी जान बचाने के लिए बस से कूद गई थी मगर थोड़ी देर में ही ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बस को रोक लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। बस से कूदकर घायल हुई महिला को एंबुलेंस की मदद से नरेंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया गया मगर उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 55 वर्षीय चंखी देवी पत्नी भगवान सिंह निवासी चंबा,टिहरी के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार बस दुर्घटना के दौरान बस में मृतक महिला समेत कुल 35 यात्री सवार थे जो कि सकुशल हैं।