स्वतंत्रता सेनानी चिद्रिया लाल को दी नम आंखों से विदाई,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रिया लाल को आज नम आंखों से विदाई दी गई और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। गंगा घाट पर पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पूर्व शासन, प्रशासन की ओर से डीएम अभिषेक रुहेला ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. चिंद्रिया लाल के बन्दरकोट स्थित आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र भेंट कर श्रदांजलि अर्पित की और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के साथ ही सामाजिक सरोकारों में स्व. चिंद्रिया लाल का योगदान अविस्मरणीय और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
बता दें कि दोपहर को करीब एक बजे स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रिया लाल का पार्थिव शव तिरंगे में लपेटकर केदारघाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। घाट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। दिवंगत चिन्द्रिया लाल के पुत्र चिरंजी लाल ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार को सम्पन्न करवाया। परिजनों ने बताया कि 100 वर्षीय चिंद्रिया लाल पिछ्ले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। हाल ही में देहरादून के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। बीते 25 दिसम्बर को उन्हें उत्तरकाशी के बंदरकोट आवास पर लाया गया था। बीते बुधवार शाम छह बजे बंदरकोट स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *