देहरादून-उत्तरकाशी मार्ग पर चलने वालों के लिये बड़ी राहत की खबर है। तकरीबन एक साल से अधिक के समय से अलमस में पुल निर्माण न हो पाने की वजह से जिस तरह डावर्जन किये मार्ग से होकर सफर करना पड़ रहा है उससे निजात 31 दिसम्बर को मिलने वाली है। ईई लोक निर्माण विभाग थत्यूड् डिवीजन टिहरी गढ़वाल लोकेश सारस्वत से जानकारी लेने पर पता चला कि अलमस में पुल तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया कि पुल में 31 दिसम्बर से आवाजाही शुरू हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल से पुल न होने की वजह से बाय पास भवान से जहां समय के साथ मार्ग की दूरी बढ गई थी वहीं यह बाय पास मार्ग कच्चा होने के के अलावा दुर्घटना संभावित भी है।