सुशासन सप्ताह, विधायक सुरेश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में 63 शिकायतों में 60 का मौके पर निस्तारण

 

सुशासन सप्ताह के तहत गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में डुंडा ब्लॉक के थाती धनारी गॉंव में विधायक सुरेश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में जन-समस्याओं से जुड़े 63 मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 60 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बहद्देश्यीय शिविर के मौके पर विधायक श्री चौहान ने प्रधानमंत्री अटल आदर्श ग्राम योजना के तहत जन निर्मित आंगनवाड़ी भवन तथा स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को योजना राशि के चैक एवं नवनिर्मित आवासों की चाबियों का वितरण किया। विधायक ने कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों को निवेश निधियों का वितरण करने के साथ ही ग्रामीणों को कृषि यंत्र तथा दिव्यांगों को श्रवणयंत्र एवं छड़ियां भी वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने लोक शिकायतों के निवारण एवं सेवाओं में सुधार के लिए संचालित सुशासन सप्ताह को अत्यंत महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक के विकास व कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्हांने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहॅुंचाने के लिए इनकी जन-जन तक जानकारी पहुंचाना और दूर-दराज के पात्र व्यक्ति तक सरकारी सेवाओं की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ‘प्रशासन गांव की ओर‘ अभियान सरकार का सराहनीय और कारगर प्रयास है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार ने कई उल्लेखनीय पहल की है। इस क्षेत्र में लगभग सौ करोड़ से अधिक की लागत से सड़कों के निर्माण व रख-रखाव के काम चलाए जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, जलापिर्त, सिंचाई जैसी बुनियादी जरूरतों के साथ स्थानीय स्तर पर आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने पर भी सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है और लोगों की जिन्दगी में बेहतर बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने थाती धनारी गांव में ग्राम पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जन-कल्याण के कार्यक्रमों से पात्र लोगों को पूरा लाभ प्रदान करने और योजनाओें के लिए स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए सभी लोगों को सजग रहकर समन्वित प्रयास करने होंगे।
इस शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को सीआईएफ तथा चक्रीय निधि के तौर पर कुल ग्यारह लाख की धनराशि के चैक उपलब्ध कराए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशनर सत्यापन, पेंशन व कल्याण योजनाओं के आवेदन के 30 प्रकरण निस्तारित करने के साथ ही अटल आवास योजना के चार एवं विवाह अनुदान के तीन लाभार्थियों को अनुमन्य राशि वितरित की गई। विभाग के द्वारा इस मौके पर 18 श्रवण यंत्र एवं छड़ियां भी वितरित की गई। कृषि एवं उद्यान विभाग के द्वारा भी 270 किसानों को बीजों व रसायनों का वितरण करने के साथ ही पीएम किसान निधि के आवेदन पत्र भरवाए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा दवा वितरण एवं परामर्श सुविधा उपलब्ध कराई गई।
उक्त शिविर में पेनेशिया हॉस्पीटल देहरादून के द्वारा भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लगभग तीन सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *