गत वर्ष सुर्खियों में रही थी सिलक्यारा टनल। एसपी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये रहे नशामुक्त अभियान के अंतर्गत थाना धरासू पुलिस द्वारा सिल्क्यारा टनल निर्माण कम्पनी नवयुगा के अधिकारी एवं श्रमिकों को नशे के दुष्प्रभावों की व्यापक जानकारी देते हुये जागरूक किया गया, सभी से नशे के खिलाफ सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने, नशे से दूरी बनाने तथा अपने आसपास के समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने की अपील की गयी। इस दौरान पुलिस द्वारा सभी अधिकारी एवं श्रमिकों को नशा विरोधी शपथ भी दिलायी गयी।