पुलिस की वर्दी पहनकर महिला ने सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक विडियो, पुलिस ने सिखाया सबक

 

खबर हल्द्वानी से है यहाँ कालाढूंगी की एक महिला ने अमेजान से उत्तराखंड पुलिस की वर्दी मंगवाई और उसे पहन कर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो तैयार करके उसे पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पड़ताल की तो महिला का पता चल गया और उसे थाने में बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो डिलीट कराने के अलावा महिला से अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मंगवाई गई। नैनीताल के पुलिस सोशल मीडिया सेल को जानकारी मिली थी कि कालाढूंगी की एक महिला ने उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर आपत्तिजनक कंटेट यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इस जानकारी पर महिला को कालाढूंगी थाने में तलब किया गया और उससे यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियोज को डिलीट करवाया गया। महिला ने बताया कि उसने उत्तराखंड पुलिस की वर्दी व स्टार आदि अमेजान से मंगवाए थे और इसके पीछे मकसद पॉपुलर होने के साथ पैसा कमाना था। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए गलत कंटेंट और अनुचित तरीकों का सहारा लेने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया सेल पूरी तरह सतर्क है और ऐसे गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *