आज विश्व हिंदू परिषद के साठ साल पूरे होने फर गोपाल मंदिर मे एक बैठक का आयोजन किया जिसमे प्रदेश बजरंग दल सयोजक अनुज वालिया ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर साठ दीप जलाकर गायत्री मंत्र से आहूति देकर विश्व शांति की प्रार्थना हुई।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के साठ साल की सफलता में राम मंदिर निर्माण व हिंदू समाज को एक करने का विशेष योगदान रहा। वक्ताओ ने उतरकाशी मे भी संगठन को मजबूत करने की बात कही। कार्यक्रम में सविता भट्ट, हरीश सेमवाल,रमेश चौहान,अंकित, महिपाल पंवार, मुनेंद्र रावत,रावत, उमेद चोहान, कीर्ति महर, सुशील शर्मा, उषा भट्ट,गीता गैरोला, दिनेश पवार, अजय बडोला,सचेन्द्र परमार, गजेंद्र मटूडा, हनुमान दास,साहब सिह मौजूद रहे। कार्यक्रम में कई ने बजरंग दल व विश्व हिन्दु परिषद की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उमेद सिंह चौहान को नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद व महिपाल पवार को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।