रवाईं घाटी की गोडर पट्टी के कंडारी गांव में राजा रघुनाथ के जागड़ा मेले में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। गोडर पट्टी के 27 गांवों के आराध्य श्री राजा रघुनाथ के थान कंडारी गाँव में आयोजित जागड़ा मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर श्री उनियाल ने श्री रघुनाथ जी के दर्शन कर जन-जीवन की खुशहाली की कामना की उन्होंने कहा कि रवाईं क्षेत्र के लोगों ने अपनी समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक परम्पराओं को बचाये रखा है। वन संपदा से परिपूर्ण इस इलाके का प्राकृतिक परिवेश भी काफी समृध्द है, जिसे बचाये रखने के लिए भी सब लोगों को निरंतर जुटे रहना होगा। उन्होंने कहा कि इस जागड़ा मेले को संरक्षित किया जाना जरूरी है जिसके लिये कारगर प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कंडारी गांव में क्षतिग्रस्त वन विश्राम गृह के पुनर्निर्माण करने की घोषणा की और कहा कि कंडारी से साजबाग तक सड़क के नवनिर्माण में आने वाली अड़चनों को दूर करने के साथ ही इस क्षेत्र में ट्रैकिंग गतिविधियों को भी विकसित किया जाएगा।
इस दौरान पूर्व विधायक मालचंद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, मंदिर समिति अध्यक्ष श्यामलाल गौड़, ग्राम प्रधान विनीता गौड़
समेत अन्य मौजूद थे।