हिमालय संरक्षण, शिक्षा,पर्यावरण,जैव विविधता संरक्षण एवं जनजागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये डॉ.शम्भू प्रसाद नौटियाल को हिम श्री सम्मान से नवाजा गया। हिमालय संरक्षण सप्ताह जो कि 2 सितंबर से 9 सितंबर 2024 तक मनाया जा रहा है उसके क्रम में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान धाम झाझरा, देहरादून में डॉ. नौटियाल को उक्त सम्मान प्रदान किया गया। बता दें कि डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल वर्तमान में पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धौंतरी,जिला उत्तरकाशी में विज्ञान शिक्षक हैं।