उत्तरकाशी के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने आज कार्यभार संभाल लिया।
कमान संभालने के उपरांत उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जनपद में कानून, सुरक्षा एवं पुलिस व्यवस्था का फीडबैक लिया। उनके द्वारा सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने के निर्देश देते हुये बताया गया कि पुलिस फोर्स एक अनुशासित बल है, हम सभी को अनुशासन के दायरे में रहते हुये अपनी ड्यूटी को निभाना है, हमें अपने कर्तव्य व दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करना है, यदि किसी थाना क्षेत्र में कोई घटना घटित होती है, तो उसकी सूचना सर्वसम्बन्धित को तत्काल देने, थाने पर आने वाले पीड़ितों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज करने, आमजन से सभ्य व्यवहार करने के साथ ही अन्य जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।