भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने अवैध कारतूसों के साथ रानीखेत के भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई सतीश नैनवाल सहित एक अन्य को एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर चंपावत जिले के बनबसा में गिरफ्तार किया है। एसएसबी ने दोनों आरोपियों को बनबसा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया है कि भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी की 57वीं वाहिनी की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल पुत्र चंद्र दत्त नैनवाल और उसका चालक अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र शेर सिंह से 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही दोनों के पास से अन्य अवैध सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तार करने वालों में उपनिरीक्षक आरती बुनकर, हैड कांस्टेबल संजीत सिंह बाली, कांस्टेबल राम सिंह नुवाद, महिला कांस्टेबल नेहा गुप्ता आदि शामिल रहे।