दीपावली का पर्व नजदीक है। इस बार शिवनगरी उत्तरकाशी मे स्थित सुप्रसिद्ध मणिकर्णिका गंगा घाट में दीपावली के पर्व पर गाय गोबर से बने दीपकों का दीप दान किये जाने को लेकर गायत्री कुटीर उद्योग से जुड़े अजय बडोला तैयारी कर रहे हैं। श्री बडोला ने बताया कि दीपावली मे लक्ष्मी पूजन के समय गाय गोबर दीपक व कंडे जलाने का भी महत्व है। श्री बडोला पिछले कुछ वर्षों से गाय के गोबर से दीपक बनाकर उन्हें बाजार में भी उतार चुके हैं। कई लोगों ने तदोपरांत इसे स्वरोजगार के रूप में भी अपनाया है। उनका कहना है कि सनातन प्रेमियों को गाय गोबर, गोमूत्र से बनी वस्तुओ के उपयोग की आदत बनानी चाहिए। श्री बडोला ने बताया कि मणिकर्णिका गंगा घाट में इस बार गाय के गोबर से बने दीपक का दीप दान व रंगोली आदि को लेकर गंगा मंदिर समिति ने भी सहमति प्रकट की है। इसके अलावा दीपावली प्रदूषण मुक्त,नशा मुक्त हो यह संदेश भी दिया जाएगा।