दीपावली पर्व, 10 से 13 नवम्बर तक उत्तरकाशी में रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

 

दीपावली के दौरान उत्तरकाशी शहर में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। एसपी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा आगामी 10 से 13 नवम्बर तक उत्तरकाशी शहर में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक डायबर्ट में जो रूट प्लान:रहेगा उसमे धरासू की ओर से आने वाले ट्रैफिक को मनेरा बाईपास से डायवर्ट किया गया है। गंगोत्री, भटवाटी व गंगोरी की ओर से आने वाले वाहनों को तेखला पुल से डायवर्ट किया गया है।
गंगोत्री, हर्षिल की ओर जाने वाले वाहनों के लिये बडेथी बाईपास से डायवर्ट होकर बैराज तिराहा- NIM बैण्ड- MDS स्कूल- मानपुर तिराहा तेखला रुट रखा गया है। गंगोत्री, हर्षिल की तरफ से देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा बडकोट ब्रह्मखाल की तरफ जाने वाले वाहन तेखला से डायवर्ट होकर उक्त रुट से ही ट्रेवल करें। धरासू की तरफ से उत्तरकाशी आने वाले समस्त वाहन बडेथी बाईपास से डायवर्ट होकर निकटतम पार्किग, ट्रक यूनियन पार्किंग में वाहन पार्क कर झूला पूल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल बाजार आयेंगे। इसी तरह पुनः उक्त मार्ग से वापस जायेगे। भटवाड़ी व हर्षिल से बाजार आने वाली टैक्सी गाडियों को भद्री स्टैण्ड से नीचे नही आने दिया जायेगा तथा प्राइवेट वाहन तेखला से डायवर्ट होकर इंद्रावती पार्किग जोशियाडा पार्किग मे वाहन पार्क कर झूला पूल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल शहर में जायेंगे। इसी तरह पुनः उक्त मार्ग से वापस जायेंगे।

7- मानपुर साल्ड रोड से आने वाले वाहनों को भी इंद्रवती पार्किंग पार्क कर झूला पूल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल मेले में भेजा जायेगा। इसी तरह पुनः उक्त मार्ग से वापस भेजे जायेंगे।
▪️रोटेशन की बसों व आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी वाहनों पर यह यातायात प्लान प्रभावी रहेगा। भारी वाहनों के आवागमन पर प्रातः 9:00 से रात्रि 9:00 बजे तक पूर्णतया रोक रहेगी। पार्किग्स ट्रक यूनियन ग्राउंड,, इन्द्रावती पार्किंग्स जोशियाड़ा,दरबार बैण्ड ज्ञानसू,भटवाड़ी स्टैण्ड से संस्कृत महाविद्यालय तक(रोड़ किनारे) होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *