उत्तरकाशी जिले की तीन विधानसभा में प्रत्याशियों को मिले वोट

 

टिहरी लोकसभा अंतर्गत उत्तरकाशी जिले की तीन विधानसभा में पुरोला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 19 राउंड में तथा यमुनोत्री और गंगोत्री क्षेत्र की गणना 18-18 राउंड में संपन्न हुई। ईवीएम के मतो की गणना संपन्न होने के बाद प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के रेंडमली चुने गए पॉंच-पॉंच बूथों के वीवीपैट की पर्चियों का भी सत्यापन किया गया। सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा जारी विवरण के अनुसार जिले की तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को 10853,नेमचंद को 1392, भाजपा की माला राज्यलक्ष्मी शाह को 48526, नवीन सिंह गुसांईं को 3299, बृजभूषण करनवाल को 1302, रामपाल सिंह को 749, प्रेम दत्त सेमवाल को 775, बोबी पंवार को 66020, विपिन कुमार अग्रवाल को 1044, सरदार पप्पू खान को 773, सुदेश तोमर को 573 और नोटा पर 1068 मत पड़े।

इधर तीन विधानसभा में प्रत्याशियों को मिले मत में

गंगोत्री-
भाजपा 20513
निर्दलीय बॉबी पंवार 19131
कांग्रेस 4548

यमुनोत्री-
भाजपा 14477
निर्दलीय बॉबी पंवार 21242
कांग्रेस 2646

पुरोला-
भाजपा 13536
निर्दलीय बॉबी पंवार 25647
कांग्रेस 3659

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *