टिहरी लोकसभा सीट भले ही भाजपा के खाते में गई मगर इस संसदीय सीट में पड़ने वाली उत्तरकाशी जिले की तीन विधानसभा गंगोत्री, यमुनोत्री व पुरोला में एक तरह से वोटर ने भाजपा को झटका देकर निर्दलीय युवा प्रत्याशी बॉबी पंवार पर भरोसा जताया। हालांकि गंगोत्री विधानसभा में बॉबी पंवार बहुत कम 1382 मतों के अंतर से पीछे रहे मगर यमुनोत्री और पुरोला में उनकी बढ़त कहीं अधिक रही और इन दो विधानसभा में भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ। भाजपा तीनो विधानसभा में मिलाकर 50 हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। चुनाव नतीजे के बाद सवाल यह भी उठ रहे हैं कि चुनाव से ठीक पूर्व एक लंबी फेहरिस्त जो भाजपा मे जॉइन हुई उसका वोट प्रतिशत आंखिर गया कहाँ ?