पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु एक मई से चलाए जा रहे “ऑपरेशन स्माइल” के तहत जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम को दो महिलाओं व एक छोटी बालिका के कोटद्वार कोड़िया आर्मी कैंप के पास लावारिस अवस्था में घूमने की सूचना मिलने पर “ऑपरेशन स्माइल” टीम मौके पर पहुंची। तलाश करने पर पोस्ट-पुरैल सिंगरौली पुरैल, मध्य प्रदेश निवासी 37 वर्षीय उर्मिला पत्नी कौशर बसोर व 30 वर्षीय सरिता पत्नी रामधारी एक बच्ची के साथ घूमते हुए मिली। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम मध्य प्रदेश से हरिद्वार अपने पति के पास जा रहे थे, लेकिन अनजाने में कोटद्वार पहुंच गए। हमारे पास मोबाइल फोन भी नही है और न ही हमें पति का फोन नम्बर पता है। “ऑपरेशन स्माइल” टीम द्वारा दोनों महिलाओं व नाबालिग बच्ची को काउंसलिंग के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमन लता, महिला आरक्षी विद्या मेहता, आऱक्षी मुकेश डोबरियाल शामिल थे।