उत्तराखंड के खटीमा में नशा विरोधी अभियान के तहत खटीमा पुलिस ने दो तस्करों को नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर अवैध नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत खटीमा कोतवाली की पुलिस टीम ने खटीमा बाईपास कुटरी के पास से चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल में जा रहे दो व्यक्तियों को नशे के 100 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम जसवंत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र हरदीप सिंह और कृष्णा सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी टुकड़ी नानकमत्ता बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त की जा रही बगैर नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया।