पूर्व छात्र महासंघ अध्यक्ष श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय देवराज बिष्ट ने टिहरी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिये निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के द्वारा उत्तराखंड के युवाओं के हित में किए गए संघर्षों के सम्मान में उनको अपना व तमाम समर्थकों का पूर्ण समर्थन प्रदान किया है। श्री बिष्ट का कहना है कि बॉबी पंवार एक मजबूत चेहरे हैं और यदि बॉबी पंवार विजय होते हैं तो वे मजबूती से संसद में युवाओं के मुद्दों को रखेंगे। लिहाजा टिहरी संसदीय क्षेत्र के युवाओं से उन्होंने अपील की है यह समय है बॉबी पंवार द्वारा युवाओं के लिए किए गए संघर्ष को सड़क से सदन तक पहुंचाने में सहयोग करने का,इसलिए सभी युवा वर्ग आगे आकर बॉबी पंवार का समर्थन करें।