अयोध्या नगरी में आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल के साथ श्री रामलला के दर्शन कर देश व प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और जगत कल्याण की कामना की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल के साथ आज अयोध्या पहुंचे जहाँ उन्होंने हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र टस्ट के के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे। मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद्र अग्रवाल, रेखा आर्य, डा. धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी अयोध्या धाम पहुंचे। इस अवसर पर सभी नेताओं ने रामलला के अलौकिक दर्शन कर पूजा अर्चना की।