आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए एसएसपी पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी करने तथा नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के साथ ही अवैध गतिविधियों में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल के आदेश के अनुपालन में कोटद्वार लकड़ी पड़ाव निवासी नदीम उर्फ बच्चा पुत्र मोहम्मद वल्लन, जावेद पुत्र अनीस और कौड़िया निवासी मोहम्मद वसीम पुत्र मुख्तियार को जनपद गढ़वाल के विरुद्ध उप्र गुंडा नियंत्रण अधिनियम -1970 की धारा 3 (क) की कार्यवाही कर तीनों अभियुक्तों को छह माह के लिये जिला बदर किया गया है। तीनों अभियुक्त छह माह तक जनपद पौड़ी में प्रवेश नहीं करेंगे।