हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित हरिपुर फुटकुआ मे एक तेंदुआ और उसके दो शावकों के मौजूद होने की खबर मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने रात-भर चले अभियान के बाद तेंदुआ और उसके दोनों शावकों को रेस्क्यू किया। तेंदुआ और उसके दो शावकों के कैद होने पर वन विभाग और क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। सूचना के मुताबिक रामपुर रोड पर हरिपुर फुटका स्थित एक फार्म पर जेसीबी से सफाई का कार्य हो रहा था। इस दौरान जेसीबी के चालक को एक तेंदुआ और दो शावक नजर आए। जेसीबी चालक ने जब शोर मचाया तो तेंदुआ और उसके दोनों शावक नजदीकी सिचाई विभाग की गूल में चले गये। जेसीबी चालक ने साहस दिखाते हुए गूल में बड़ा पत्थर लगाकर गूल से बाहर निकलने का रास्ता बंद कर दिया ओर मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर डीएफओ हिमांशु वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। इसके बाद अभियान चला और तेंदुआ व उसके दो शावकों को पिंजरे में कैद कर लिया जिन्हें जांच के उपरांत जंगल मे छोड़ दिया जायेगा। उधर तेंदुए के पिंजरे में कैद हो जाने पर ग्रामीणों व वन विभाग ने राहत की सांस ली।