चोरी की गई बुलेरो को पुलिस ने मय चोर के बरामद कर लिया। बता दें कि गत 4 जनवरी को पौखाल दुगड्डा, कोटद्वार निवासी मनीष तोमर ने कोतवाली कोटद्वार में दिए शिकायती पत्र में बताया कि दो जनवरी को अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में वादी के घर के पास खड़ी बुलेरो वाहन चोरी कर ली गई है। पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिये। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों आदि की मदद से अभियोग में संलिप्त अभियुक्त कीर्ति लाल उर्फ संजय को मटियाली लंगुरगाड नदी कोटद्वार के पास से मय चोरी किये गये बुलेरो वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिहं चौहान, उपनिरीक्षक सूरत शर्मा आदि शामिल रहे।