मांस प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे भाजपा नेता ने नाटकीय अंदाज में पुलिस को चकमा देकर किया आत्मसमर्पण

 

रामनगर,नैनीताल के चर्चित मांस प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी व भाजपा नेता मदन जोशी ने आज नाटकीय अंदाज में रामनगर कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया। गौरतलब है कि पुलिस पिछले कई दिनों से आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने कोतवाली के बाहर भी उनकी गिरफ्तारी की पूरी तैयारी की हुई थी मगर आरोपी जोशी ने पुलिस की रणनीति को धता बताते हुए सीधे स्कूटी से कोतवाली के अंदर प्रवेश कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को भी शक था कि जोशी किसी भी समय आत्मसमर्पण कर सकते हैं, इसलिए कोतवाली के बाहर विशेष सुरक्षा और जाल लगाया गया था। लेकिन जोशी ने चतुराई से दूसरे मार्ग से बिना किसी को बताए सीधे कोतवाली परिसर में प्रवेश कर आत्मसमर्पण किया।
जिससे पुलिस की तैयारियां एक तरह से नाकाम रही। उधर भाजपा नेता के आत्मसमर्पण की सूचना मिलते ही मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेता पहुंचे। भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी कोतवाली में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मदन जोशी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं और नगर के मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने हमेशा कानून का सम्मान किया है और हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए उन्होंने आज स्वेच्छा से समर्पण किया है।
दरअसल यह प्रकरण 23 अक्टूबर 2024 का है जब रामनगर के छोई क्षेत्र में बरेली से मीट लेकर जा रहे पिकअप चालक नासिर हुसैन पर भीड़ ने हमला कर दिया था। नासिर की जमकर पिटाई की गई थी और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई थी। नासिर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उनकी पत्नी नूरजहां की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इस प्रकरण में अब तक लगभग 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 5 नामजद आरोपी शामिल हैं। यही नहीं एक दिन पूर्व उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मदन जोशी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद यह माना जा रहा था कि उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। फलस्वरूप आज मदन जोशी द्वारा पुलिस को चकमा देकर आत्मसमर्पण कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *