प्रदेश कांग्रेस ने रुद्रपुर नगर निगम के कुछ पार्षदों द्वारा भेजे गए सामूहिक त्यागपत्रों को अस्वीकार कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जारी पत्र में कहा कि संगठन पार्षदों को पार्टी की मजबूती का आधार मानता है और उनके अब तक के योगदान का पूरा सम्मान करता है। अध्यक्ष श्री गोदियाल ने सभी पार्षदों से अपेक्षा जताई कि वे पूर्व की भाँति पार्टी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते रहें और संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में पार्टी को पार्षदों की एकजुटता और सक्रियता की विशेष आवश्यकता है।
