कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पौराणिक माघ मेला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया और देव डोलियों का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माघ मेला उत्तरकाशी की समृद्ध लोक संस्कृति, परंपरा और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे पारंपरिक मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोक संस्कृति, परंपराओं और धार्मिक आयोजनों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, विधायक सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान, ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार समेत अन्य मौजूद रहे।
