टिहरी जिले में हुए एक बड़े सड़क हादसे मे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिर गई, जिसमे 5 लोगों की मौत हो गयी और 13 लोग घायल बताये जा रहे है। घायल हुए लोग यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे है। बस में सवार सभी लोग जो कुंजापुरी दर्शन करने गए थे. वहीं से लौटते समय ये हादसा हो गया। ऋषिकेश से कुंजापुरी की दूरी करीब 23 किमी है। यात्री मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे। वापसी में बस संख्या यूके14पीए1769 में 28 में से 18 यात्री बस में बैठ गए थे, और लोग भी बैठने वाले थे, लेकिन जैसे ही चालक ने गाड़ी स्टार्ट की, वैसे ही बस अनियंत्रित होकर 80 से 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में 4 महिलाएं और 1 पुरुष की मौके पर मौत हो गई। 13 घायलों को सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर भर्ती कर दिया गया है, जबकि दो को गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह भंडारी व थाना प्रभारी संजय मिश्रा तुरंत मौके पर पहुंचे थे। एएसपी जे.आर. जोशी ने बताया कि कुछ यात्री गुजरात और कुछ दिल्ली के बताए जा रहे हैं, अभी पुलिस जांच कर रही है. हादसे के बाद कुछ लोग इधर-उधर छिटक गए हैं।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस के ब्रेक में कोई समस्या हुई उसके बाद ही बस बेकाबू होकर खाई में गिरी। घायलों में दो से तीन की हालात नाजुक बताई जा रही है. सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, और 10 को इलाज के लिए नरेंद्र नगर अस्पताल भेजा गया है।
सीएम धामी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
