सेना ने किया हर्षिल में सामुदायिक रेडियो स्टेशन का शुभारंभ, सीमांत क्षेत्रों में संचार की नई क्रांति

 

भारतीय सेना ने जिला प्रशासन के सहयोग से हर्षिल इंटर कॉलेज में सामुदायिक रेडियो स्टेशन का विधिवत लोकार्पण किया। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत स्थापित रेडियो स्टेशन का उद्घाटन उत्तरी भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग,लेफ्टिनेंट जनरल एवीएसएम डी.जी.मिश्रा ने बालिका से फीता कटवाकर किया। रेडियो स्टेशन के संचालन से उपला टकनोर क्षेत्र के आठ सीमांत गांव अब देश-दुनिया से सीधे जुड़ सकेंगे। सीमावर्ती गांवों को अब जानकारी,मनोरंजन और आपात संदेशों के लिए एक सशक्त और भरोसेमंद माध्यम प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल डी.जी.मिश्रा ने कहा कि सेना सीमावर्ती क्षेत्रों में सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करने के प्रयासों को निरंतर आगे बढ़ा रही है, ताकि यहां के लोगों को अपनी बात रखने और अपनी संस्कृति व जीवन-शैली को देश तक पहुँचाने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों के लोग भी जान पाएंगे कि सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोग किस प्रकार जीवन जीते हैं,उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं और यहां किस तरह विकास हो रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा ने बताया कि सेना द्वारा इससे पहले जोशीमठ और पिथौरागढ़ में सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में भी ऐसे स्टेशन संचालित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस पहल से काफी लाभ पाया है और इसकी सराहना भी की है। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थितियों में या किसी महत्वपूर्ण सूचना के समय यह रेडियो स्टेशन लोगों को समय पर सचेत करने में अत्यंत प्रभावी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि यह नया सामुदायिक रेडियो स्टेशन न केवल संचार तंत्र को मजबूत करेगा,बल्कि सीमांत गांवों की आवाज़ को दूर-दूर तक पहुँचाने का एक सशक्त मंच बनेगा।
उधर स्टेशन मैनेजर आर.जे. अरुण और वर्षा ने बताया कि Ibex Tarana 88.4 MHz पर हेलो हर्षिल,दोपहरी घाम,मध्य तरंग जैसे लाइव कार्यक्रम और अन्य प्री-रिकॉर्डेड शो इसमें प्रसारित किए जाएंगे। रेडियो स्टेशन के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं से लेकर कृषि,शिक्षा, पर्यटन व स्वास्थ्य से संबंधित उपयोगी जानकारी दी जाएगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में ब्रिगेडियर वीएसएम एम.एस.ढिल्लों, कर्नल हर्षवर्धन सिंह शेखावत, लेफ्टिनेंट कर्नल टिज़्यू थॉमस, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल,खंड विकास अधिकारी डॉ.अमित ममगाईं, खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत,ग्राम प्रधान बगोरी रंजीता डोगरा, सुचिता रौतेला,शशि कपूर सहित राजस्व के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *