पहाड़ में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जंगली जानवरों के हमले को लेकर लोगों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है।
इस बीच बीते रोज तहसील भटवाड़ीउत्तरकाशी के ग्राम नटीण में भालू के हमले से एक महिला घायल हुई है। कंट्रोल रूम आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गाँव के फलारी नामे तोक में भालू ने घास काट रही महिला पर हमला का दिया। घायल महिला श्रीमती भरत देई पत्नी राजेन्द्र सिंह को निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
उधर इसी गांव के नजदीकी ग्राम क्यार्क के फेफरा नामे तोक में स्थित मवेशियों की छान में घुसकर भालू ने एक गाय को मार डाला जबकि एक बैल को घायल कर दिया। भालू के हमले से ग्रामीण डरे हुए हैं।
