मुख्यमंत्री धामी ने अजमेर में अखिल भारतीय उत्तराखंड धर्मशाला का किया लोकार्पण

 

देहरादून/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थराज पुष्कर में ’अखिल भारतीय उत्तराखंड धर्मशाला आश्रम’ का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अपनी प्राचीन सनातन परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक धरोहर के लिए विश्वभर में जाना जाता है, और राज्य सरकार इसी गौरव को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में धर्म, अध्यात्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में लागू किया गया धर्मांतरण विरोधी कानून व दंगारोधी कानून समाज की सुरक्षा, सांस्कृतिक संरक्षण और सनातन मूल्यों की रक्षा की दिशा में मिसाल बन रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का संकल्प समाज में धार्मिक सद्भाव बनाए रखना, सनातन परंपरा को सुरक्षित रखना और तीर्थों व धार्मिक स्थलों के विकास को गति देना है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रियों की सुविधा, धार्मिक संस्थानों के पुनरुद्धार और सांस्कृतिक संरक्षण हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाएँ लागू की जा रही हैं। अखिल भारतीय उत्तराखंड धर्मशाला आश्रम के लोकार्पण के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत समाज और प्रवासी उत्तराखंडवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *