देहरादून के चन्दर रोड निवासी नाजमा खातून ने डीएम सविन बंसल से गुहार लगाई कि उनके बेटे समद अली की टीसी ब्रूकलीन स्कूल नहीं दे रहा है। महिला ने बताया कि उसका बेटा 8 वीं की परीक्षा उर्तीण तथा 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत है। विद्यालय की फीस अधिक होने के कारण वह उस स्कूल में बच्चे की पढाई जारी रखने में सक्षम नही है और आगे की पढाई अन्य स्कूल से कराना चाहती हैं। महिला का कहना था कि जून से अक्टूबर तक की फीस स्कूल में जमा न करने के कारण स्कूल प्रबन्धन टीसी नही दे रहा है,जिससे बच्चे की पढाई बाधित हो रही है। पति दिव्यांग है तथा वह फीस भरने में असमर्थ है। डीएम ने इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी को दो दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उधर डीएम के संज्ञान लेते ही स्कूल प्रबन्धन ने बालक की फीस माफ करते हुए टीसी निर्गत कर दी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने डीएम के निर्देश पर आख्या प्रस्तुत करने हुए बताया कि प्रार्थिनी नाजमा के पुत्र समद अली की फीस माफ करते हुए स्कूल प्रबन्धन द्वारा टीसी निर्गत कर दी गई है।
