उत्तरकाशी के गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर आये दिन भालू की दस्तक से लोग डरे हुए हैं। पिछले एक माह में भालू के हमले या उसकी दस्तक से मानवीय नुकसान होने के साथ ही पशुधन की भी हानि हुई है।
इधर आज ग्राम प्रधान गणेशपुर तहसील भटवाड़ी द्वारा जानकारी दी गई कि गाँव की महिला सबल देई पत्नी पूर्ण सिंह घास के लिए जंगल गई थी। जंगल में अचानक भालू दिखने पर महिला भालू से भयभीत होकर पहाड़ी की भागी। भागने के दौरान गिरने से घायल हो गई, जिसे ग्रामीणों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया जहाँ महिला का उपचार चल रहा है।
उक्त घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई।
