चार शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में मोबाइल, सिम बरामद

 

 

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. द्वारा जनपद में अपराध एवं साइबर ठगी पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना, चौकी प्रभारियों को प्रभावी चैकिंग कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त आदेशों के क्रम में थाना तल्लीताल,नैनीताल पुलिस द्वारा चलाये गए सघन चैकिंग अभियान के दौरान थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज सिंह नयाल व पुलिस टीम द्वारा भेडियापखाण मोड़, दोगांव के पास रात्रि में वाहन संख्या HR98 P/1642 (NEXON) को रोककर चैक किया गया। उक्त वाहन में बैठे चारों व्यक्ति संदिग्ध पाए जाने पर वाहन और व्यक्तियों की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान कुल 11 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 3 QR कोड, 2 चेक बुक,1क्रेडिट कार्ड, 9 डेबिट कार्ड बरामद हुए।
दस्तावेज़ों और QR कोड पर दर्ज विवरण संदिग्ध पाए जाने पर सख्ती से पूछताछ की गई।
आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर APK फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल का एक्सेस हासिल कर लेते थे। मोबाइल हैक कर खाते में आने वाले लेन-देन की जानकारी लेकर कमीशन के लालच में खातों का दुरुपयोग कर ठगी की रकम विभिन्न म्यूल खातों में मंगाते थे। जिन्हें ये “होल्डर” कहते थे ताकि पुलिस की पकड़ से दूर रह सकें। बरामद 3 QR कोड में से एक QR कोड पर दर्ज खाता संख्या थाना शाहदरा दिल्ली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 22/2025 से संबद्ध पाया गया। जिस संबंध में दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है। उपयोग किए गए बैंक खातों की जांच में ₹3,37,22,881/- का लेनदेन पाया गया है, जिसकी विवेचना प्रचलित है।
गिरफ्तार शातिर साईबर अपराधी शुभम गुप्ता पुत्र संजीव गोयल उम्र 29 वर्ष निवासी अलवर, राजस्थान (वाहन चालक),पियूष गोयल पुत्र संजय गोयल उम्र 23 वर्ष निवासी जहांगीराबाद, बुलंदशहर,यूपी,
ऋषभ कुमार पुत्र दीपक कुमार, उम्र 25 वर्ष निवासी मोदीनगर, जिला गाजियाबाद,यूपी,
मोहित राठी पुत्र स्व.श्रीराम राठी, उम्र 25 वर्ष निवासी महावीरपुरा, गुरुग्राम,हरियाणा हैं
उधर एसएसपी नैनीताल ने उक्त कार्यवाही पर पुलिस टीम को उत्सावर्धन हेतु ₹5000 इनाम से पुरस्कृत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *