संतोष साह
उत्तरकाशी के नौगांव बीडीसी बैठक में नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएमजीएसवाई के ईई द्वारा समस्याओं के समाधान में देरी और जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाने के आरोपों के बाद प्रमुख ने पीएमजीएसवाई के ईई के स्थानांतरण और कार्यों की जांच कराने का प्रस्ताव पारित किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क,पेयजल,बिजली,मनरेगा जैसे ज्वलंत समस्याओं को सदन में उठाया। डीएम प्रशांत आर्य की उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई जिसमे यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार भी मौजूद रहे। बैठक में पीएमजीएसवाई,लोक निर्माण,ग्राम्य विकास,समाज कल्याण,शिक्षा,खाद्य,बिजली,
पानी,सिंचाई और कृषि,उद्यान आदि विभागों के कार्यों पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख ने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके सहयोग से विकास की गति में और वृद्धि होगी।
सदन में यमुनाघाटी को जिला बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। डीएम प्रशांत आर्य ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बीडीसी में जो भी ज्वलंत समस्याएं जनप्रतिनिधियों द्वारा उजागर की गई है,उनका यथा समय निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख सीमा चौहान, कनिष्ठ उप प्रमुख कुलदीप कुमार, जिला पंचायत सदस्य बीना चौहान,सीडीओ जय भारत सिंह समेत अन्य अधिकारी,क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
