जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर “सांस” कार्यक्रम के तहत सीएमओ डॉ. बी. एस. रावत की अध्यक्षता में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलवीर राणा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दानिश जमाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम हरदेव राणा, जिला सूचना, शिक्षा एवं संचार समन्वयक अनिल बिष्ट एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, आशा कार्यकत्रियां व आम जनमानस मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं में निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव और रोकथाम के संबंध में जनसाधारण को जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.दानिश जमाल द्वारा उपस्थित समस्त स्टाफ, आशा कार्यकर्ताओं तथा आम जनमानस को निमोनिया के शुरुआती लक्षणों, जोखिम कारकों, समय पर पहचान करने और उचित उपचार के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही शिशुओं को संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु स्वच्छता, पोषण और समय पर टीकाकरण की आवश्यकता पर भी विशेष बल दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि समय पर पहचान और उपचार के माध्यम से नवजात शिशुओं में निमोनिया से मृत्यु दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व निमोनिया दिवस के अवसर आयोजित जनजागरुकता कार्यक्रम में बताया कि यह कैंपेन 12 नवंबर से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा साथ ही उन्होंने कहा कि आज ब्लॉक स्तर की समस्त चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों में विश्व निमोनिया दिवस का आयोजन कर, आम जनमानस को वृहद स्तर पर जागरूक किया जा रहा है साथ ही कैंपेन के दौरान एएनएम, आशा कार्यकत्रियों एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा निमोनिया रोग के प्रति जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
