पति शराब पीकर पत्नी और बेटी के साथ करता है बदसलूकी, पत्नी की शिकायत पर डीएम बंसल ने कराई ऑन लाइन एफआरआई

 

संतोष साह

 

 

पति द्वारा प्रताड़ित एक महिला हेमलता ने डीएम देहरादून सविन बसंल के समक्ष गुहार लगाई कि उसका पति अद्वैसैनिक बल में कार्यरत है। रोज शराब पीकर मारपीट करता है। एक दिन पति ने उसको एवं 10 वर्षीय बेटी को जलाने तथा तेजाब डालने का प्रयास किया है। उन्होंने पति से जान की सुरक्षा तथा जीवनयापन खर्चा दिलाने की गुहार लगाई। महिला की शिकायत पर डीएम ने तत्काल आनलाईन प्राथिमिकी दर्ज कराते हुए प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि देहरादून में डीएम के सामने कई ऐसे प्रकरण आर रहे जिनमें परिजनो, पुत्रों, पत्नी,पड़ोसियों के प्रताड़ित के होते हैं। यहाँ तक कि हर हफ्ते जनता दर्शन में भी इस प्रकार के 5-7 प्रकरण पंहुच रहे है। जानकारी मिली कि ऐसे मामलों में अब तक 110 से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *