उद्यान विभाग उत्तरकाशी के द्वारा जिले के किसानों को सेब और कीवी की बागवानी की उच्च तकनीकी का प्रशिक्षण देने केे लिए हिमाचल प्रदेश के डा.वाई.एस.परमार विश्वविद्यालय नौणी सोलन का भ्रमण कराया जा रहा है। जिले के तीस किसानों के पहले दल आज तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने सोलन के लिये रवाना किया। इस मौके पर मुख्य उद्यान अधिकारी डा. डी.के.तिवारी भी उपस्थित रहे।