हरिद्वार जिले के रुड़की में लुटेरे एक एटीएम ही उखाड़कर अपने साथ ले उड़े। बताया जा रहा है कि एसबीआई के एटीएम में लाखों की नगदी थी। शुक्रवार देर रात को यह घटना घटी है। शनिवार की सुबह जब स्थानीय लोगो की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। इस सूचना पर सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी आर.के.सकलानी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। सीसीटीवी खंगालने से पता चला कि लुटेरे स्कार्पियो कार से आये थे और बेखोफ एटीएम को उखाड़ ले गए।लुटेरों ने एटीएम को गैस कटर से काटना बताया जा रहा है। पुलिस लुटेरों की तलाश में है।
लूटा गया एटीएम रुड़की लक्सर मार्ग के ढंढेरा नगर पंचायत स्थित शिव मंदिर के समीप था ।