डीएम देहरादून सविन बंसल ने कार्यालय में जुआ खेल रहे राजस्व कार्मिक की फोटो, वीडियो वायरल होने पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एसडीएम चकराता,कालसी, त्यूनी से जांच कराई। जांच में दोषी पाए जाने पर डीएम ने सम्बन्धित कार्मिक के विरूद्ध त्वरित एक्शन लेतेे हुए राजस्व उप निरीक्षक त्यूनी को निलम्बित कर दिया है।
तहसील त्यूनी परिसर के मुख्य गेट पर राजस्व कर्मियों की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कि खबर चली थी।डीएम ने एसडीएम चकराता को वायरल वीडियों के सम्बन्ध में एसडीएम कालसी, चकराता,त्यूनी द्वारा प्रश्नगत प्रकरण की जॉच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। शिकायत प्रकरण में प्रेषित आख्या में उल्लेख किया कि तहसील कर्मियों द्वारा तहसील परिसर में ही जुआ खेला जा रहा था, जिसका मुख्य खिलाड़ी राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र रायगी स्पष्ट दिखायी दे रहा है, साथ ही उक्त प्रकरण सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था। राजस्व उप निरीक्षक के विरूद्ध विभागीय आचरण नियमों के उल्लघंन करने पर तत्काल प्रभाव से उचित कार्यवाही किये जाने हेतु डीएम को आख्या प्रेषित की गई। जिसके बाद जांच आख्या में की गई संस्तुति के आधार पर डीएम ने नागचन्द, राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र रायगी, तहसील त्यूनी,देहरादून के विरूद्ध संलिप्तता सिद्ध होने तथा उत्तराखण्ड राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली का भी उल्लंघन किये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निलम्बन अवधि में राजस्व उपनिरीक्षक रायगी को तहसीलदार चकराता के कार्यालय में सम्बद्ध कर दिया।