उत्तरकाशी, डीएम प्रशांत के विभिन्न देयों को लेकर सख्त निर्देश,वसूली अगले माह तक 100% हो

 

राजस्व विभाग की समीक्षा में डीएम प्रशान्त आर्य ने मुख्य एवं विविध देयों की मांग के अनुसार वसूली में तेजी लाने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए। डीएम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के कड़े निर्देश तहसीलदारों को दिए। तहसील भटवाड़ी के राजस्व अमीन की वसूली देयकों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने एवं कार्यों में रुचि नही लेने पर डीएम ने सम्बंधित अमीन का अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश तहसीलदार को दिए। डीएम ने राजस्व वादों की समीक्षा करते हुए तीन वर्ष से पांच वर्ष अवधि के लम्बित वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए।उन्होंने विविध देयों की वसूली अगले माह तक सौ प्रतिशत करने को कहा। डीएम ने परगना मजिस्ट्रेट के न्यायालयों में निस्तारित फौजदारी वादों,अविवादित विरासत के मामलों के निस्तारण, आडिट आपत्ति,लम्बित पेंशन प्रकरण,भूमि अध्याप्ति इकाईयों में लम्बित प्रस्तावों की भी समीक्षा की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम ने व्यापार कर की समीक्षा के दौरान तहसील मोरी में व्यापार कर के लम्बित तीन मामलों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए साथ ही तहसील डुंडा में लम्बित तीन पेंशन प्रकरण को भी एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश एसडीएम डुंडा को दिए। डीएम ने सीएम हेल्पलाइन व यूसीसी की प्रगति की भी समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में एडीएम मुक्ता मिश्र,एसडीएम देवानन्द शर्मा,शालिनी नेगी,वरिष्ठ कोषाधिकारी आशीष कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *