हरिद्वार जिले में तैनात जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और उनके एक सहायक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस को पिछले काफी समय से जिला पूर्ति कार्यालय हरिद्वार से जुड़े अधिकारियों की रिश्वतखोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
