तहसील बड़कोट के अंर्तगत सिलाई बैंड के पास रविवार प्रातः अतिवृष्टि,भूस्खलन होने से 2 मजदूरों की मौत और 7 लापता बताए जा रहे है। 20 मजदूरों को सकुशल निकाला गया है। घटना स्थल पर लापता मजदूरों की खोज के लिए एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,
पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें युद्धस्तर पर सर्च एवं रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।
उधर घटना की सूचना मिलते ही डीएम प्रशांत आर्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र पहुंचे। डीएम ने राजस्व विभाग,एसडीआरएफ,पुलिस और डॉक्टर की टीमों को मय संसाधन के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया। बताया जा रहा है कि जिस समय भूस्खलन हादसा हुआ उस समय वहां 29 मजदूर निवासरत थे,जिसमें 20 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया। जबकि दो मजदूरों के शव बरामद हुए। घटना स्थल पर शेष 7 लापता मजदूरों की खोज के लिए एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें युद्धस्तर पर सर्च एवं रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।
इधर उक्त घटना में मृतक दूजेलाल उम्र 55 वर्ष निवासी पीलीभीत,केवल विष्ट पुत्र बम बहादूर उम्र 43 वर्ष निवासी कर्ममोहनी थाना राजापूर नेपाल है जबकि लापता व्यक्तियों में
रोशन चौधरी, पुत्र कुल्लू धारू उम्र 37 वर्ष निवासी भीमपुर थाना राजापुर जिला वर्दिया नेपाल,अनवीर धामी,पुत्र प्रजन धामी उम्र 40 वर्ष,कल्लू राम चौधरी पुत्र कर्ण बहादुर उम्र 60 वर्ष दोनों निवासी स्वामिकार्तिक खापर वार्ड न0 03 जिला बाजुरा नेपाल,जयचंद उर्फ बॉबी उम्र 38 वर्ष.छोटू उम्र 22 वर्ष,
प्रियांश उम्र 20 वर्ष,.सर कटेल धामी पुत्र अनवीर धामी उम्र 32 वर्ष सभी निवासी कालिदास रोड देहरादून हैं।