वर्ष 2017 मे हुआ एनएच घोटाला एक बार फिर सुर्खियों मे आया है। ईडी ने एनएच-74 घोटाले से जुड़े मामले में सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी डी.पी. सिंह के राजपुर स्थित निवास और अन्य ठिकानों पर छापा मारा है। लगभग आठ करोड़ रुपये के धन शोधन के आरोप मे ईडी ने डीपी सिंह समेत पूर्व एसडीएम भगत सिंह फोनिया सहित सात लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक और मामला दर्ज किया है। डी.पी. सिंह के देहरादून स्थित राजपुर रोड के घर पर आज सुबह ईडी की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि उनके सीतापुर और बरेली स्थित घर में भी छापा पड़ा है। एनएच घोटाले में पीसीएस अफसर डी.पी. सिंह व पूर्व एसडीएम काशीपुर भगत सिंह फोनिया समेत सात के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का एक और केस दर्ज किया है। सभी आरोपियों पर करीब आठ करोड़ रुपये के धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) का आरोप है। ईडी इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।
।