उत्तरकाशी में अंबेडकर जयंती पर मुख्य कार्यक्रम हिमालयन आंबेडकर सेवा समिति द्वारा अम्बेडकर पुस्तकालय भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री विधानसभा सुरेश चौहान रहे । विधायक ने डॉ आंबेडकर की मूर्ति और चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी और अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। विद्यायक ने कहा कि बाबा साहेब कि सोच थी कि समाज कैसे संगठित हो ताकि समाज की कुरीतियों को समाप्त किया जा सके। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में हिमालय अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट त्रिभुवन सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, जगमोहन सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत, अधिसाशी अभियंता मनोज गुसाई समेत अन्य मौजूद रहे।