पंतनगर विश्वविद्यालय कैंपस में छात्र की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग को लेकर विधायक बेहड़ परिजनों संग डीएम से मिले

 

पिछले दिनों पंतनगर विश्व यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र नीरज की हुई संदिग्ध मौत के मामले में विधायक तिलकराज बेहड़ ने मृतक छात्र के परिजनों के साथ डीएम नितिन भदौरिया से मुलाकात कर मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की। विधायक बेहड़ ने बताया कि छोटे लाल पुत्र चेतराम निवासी ग्राम दरऊ थाना किच्छा का रहने वाला है। उसका पुत्र नीरज उम्र 19 वर्ष पन्तनगर विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल बीटेक प्रथमवर्ष का छात्र था और जनरल विपिन रावत हास्टल पन्तनगर में रह रहा था। 12 सितम्बर को हास्टल मे नीरज की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। जिसम पुलिस द्वारा एक सुसाइड नोट परिजनों को दिखाया गया जिसमे आत्महत्या करना लिखा है परन्तु नीरज के हस्ताक्षर सुसाइड नोट में नही है। जिस कारण परिजन आत्महत्या से सहमत नहीं हैं। उन्होंने बताया कि परिजनों को आशंका है कि उनके पुत्र की हत्या हुई है। इस लिये नीरज की हत्या के मामले में मजिस्ट्रेट जाँच करवाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *