सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ आपदा के बाद उत्पन्न जल संकट को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा की गई। विधायक पुंडीर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से आगे बढ़ाया जाए और पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहाँ-जहाँ पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहाँ तत्काल टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसी भी क्षेत्रवासी को असुविधा का सामना न करना पड़े। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में जनता को राहत पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए प्रशासन व विभागीय अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करें। तदोपरांत विधायक ने ग्राम पंचायत पौंधा, ग्राम पंचायत कोटड़ा संतूर, मझौन क्षेत्र में आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से भेंटकर उनकी समस्याएँ सुनीं और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर विधायक ने एसडीएम विकासनगर, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, यूपीसीएल व वन विभाग के अधिकारियों को राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए साथ ही जिन क्षेत्रों में पेयजल और विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है, वहाँ व्यवस्थाओं को तत्काल सुचारू करने के भी निर्देश दिए गए।