बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 जयंती मनाई, विधायक सहदेव पुंडीर ने अम्बेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी

 

सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने बंशीवाला और सहसपुर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
विधायक पुंडीर ने इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “बाबा साहब का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और समरसता के लिए समर्पित रहा है। वे केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि करोड़ों शोषित-पीड़ितों के अधिकारों के संरक्षक और समाज सुधार के प्रेरणास्त्रोत थे।”
उन्होंने आगे कहा कि “आज भी डॉ. अंबेडकर के विचार और उनके संघर्ष हमें एक सशक्त और समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में प्रेरित करते हैं। राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।”
इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह के अंत में सभी ने बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलने और उनके दिखाए मार्ग को अपनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *