देहरादून जिला प्रशासन जल्द देने जा रहा है प्रत्येक वन पंचायत को 15 -15 हजार की सौगात। इससे पूर्व जिला प्रशासन 19 मार्च को चकराता के चिरमिरी टॉप में नव गठित वन पंचायतों का कॉन्क्लेव भी कराने जा रहा है जिसमे डीएम सविन बंसल भी मौजूद रहेंगे।
कॉन्क्लेव में 200 नव गठित वन पंचायतें शामिल होंगी।
वन पंचायतों को जिला प्रशासन स्तर से प्रथमवार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी।